दर्दनाक हादसा में सांड से टकराकर PWD अधिकारी की मौत
			

जयपुर, 3 अगस्त। रविवार दोपहर जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधीक्षण अभियंता (SE) अविनाश शर्मा (57 वर्ष) की मौत हो गई। उनकी हाई-एंड हार्ले डेविडसन बाइक दौलतपुरा टोल के पास एक सांड से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि शर्मा की मौके पर ही जान चली गई। वह दिल्ली से जयपुर लौट रहे थे।
कौन थे अविनाश शर्मा?
अविनाश शर्मा जयपुर सिटी सर्कल में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत थे और बापूनगर, गांधी नगर के निवासी थे। वह एक प्रमुख प्रशासनिक परिवार से ताल्लुक रखते थे; उनके भाई, अजिताभ शर्मा, राजस्थान सरकार में एक वरिष्ठ IAS अधिकारी और वर्तमान में ऊर्जा विभाग के सचिव हैं। अविनाश शर्मा के निधन की खबर से उनके परिवार, PWD विभाग और पूरे प्रशासनिक समुदाय में गहरा शोक फैल गया है।



हादसे का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। अविनाश शर्मा दौलतपुरा टोल पार कर हाईवे पर पहुंचे ही थे कि अचानक एक सांड उनकी बाइक के सामने आ गया। तेज रफ्तार के कारण वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाए और सीधे जानवर से टकरा गए। टक्कर के बाद बाइक सड़क किनारे जा गिरी और अविनाश शर्मा को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



हाईवे पर आवारा पशुओं की समस्या
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना एक बार फिर राजस्थान के हाईवे पर आवारा पशुओं की गंभीर समस्या को उजागर करती है। यह पहली बार नहीं है जब किसी व्यक्ति की जान सड़क पर आवारा जानवर के कारण गई हो। इस हादसे ने प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, कि आखिर इस समस्या पर अब तक क्यों कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। क्या अब वरिष्ठ अधिकारियों की मौतें ही प्रशासन के लिए चेतावनी का काम करेंगी?अविनाश शर्मा की असामयिक मौत पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने गहरा शोक और नाराजगी व्यक्त की है। कई यूजर्स ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य सरकार से हाईवे पर आवारा पशुओं को रोकने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।



                                                        
                                                        




