राजस्थान को मिले 4 नए IAS अधिकारी, DOPT ने जारी की अधिसूचना



जयपुर, 18 अगस्त। भजनलाल सरकार के प्रशासनिक सेवा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने अधिसूचना जारी कर चार अधिकारियों को अन्य सेवाओं से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत किया है। ये नए IAS अधिकारी अमिता शर्मा, नरेश गोयल, नरेंद्र कुमार मेघनानी और नीतीश शर्मा हैं। पदोन्नति प्रक्रिया और चयन-इन चार अधिकारियों का चयन 2023 और 2024 की रिक्तियों के लिए हुआ है। यह पदोन्नति प्रक्रिया लंबे समय से लंबित थी, जिसे हाल ही में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसलों से हरी झंडी मिली।




पदोन्नति के लिए कुल 55 आवेदकों में से 20 अधिकारियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। अंतिम चयन के लिए 23-24 जुलाई को साक्षात्कार आयोजित किए गए, जिसके बाद इन चार अधिकारियों को IAS के रूप में चुना गया। यह कदम राजस्थान के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करेगा।


