राजस्थान को मिला नया पुलिस मुखिया- राजीव शर्मा बने राज्य के अगले DGP


जयपुर, 3 जुलाई। राजस्थान पुलिस को आखिरकार अपना नया प्रमुख मिल गया है। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को राज्य का अगला पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। शर्मा गुरुवार शाम 5 बजे पुलिस मुख्यालय (PHQ) में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। राजीव शर्मा के पास पुलिस सेवा का 30 साल से भी अधिक का अनुभव है। वर्तमान में वह नई दिल्ली में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) के डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत थे। राजस्थान में उनकी पिछली नियुक्तियों में एंटी करप्शन ब्यूरो, स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स के डीजी और राजस्थान पुलिस एकेडमी के डायरेक्टर का पद शामिल है। इसके अलावा, वह जोधपुर, झालावाड़, दौसा, राजसमंद, भरतपुर और जयपुर नॉर्थ के एसपी भी रह चुके हैं। उन्होंने जयपुर ट्रैफिक, सीबीआई जयपुर और सीबीआई दिल्ली में भी बतौर एसपी सेवाएं दी हैं।




आज शाम संभालेंगे कार्यभार
आईपीएस राजीव शर्मा को बुधवार को केंद्र से रिलीव कर दिया गया था। दरअसल, राज्य सरकार ने सोमवार को ही उन्हें रिलीव करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। राजीव शर्मा आज शाम पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे और स्वागत कार्यक्रम के बाद शाम 5 बजे कार्यवाहक डीजीपी संजय अग्रवाल से कार्यभार ग्रहण करेंगे। रवि प्रकाश मेहरड़ा के सेवानिवृत्त होने के बाद मंगलवार को ही संजय अग्रवाल को अस्थाई डीजीपी का जिम्मा सौंपा गया था।


7 वरिष्ठ IPS अधिकारियों में से हुआ चयन
DGP पद के लिए डीजी रैंक के आईपीएस अधिकारियों की एक सूची तैयार की जाती है। इस बार भी, वरिष्ठता क्रम के आधार पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को 7 नामों का पैनल भेजा गया था। इस पैनल में राजीव कुमार शर्मा, संजय अग्रवाल, अनिल पालीवाल, राजेश आर्य, राजेश निर्वाण, गोविंद गुप्ता और आनंद श्रीवास्तव शामिल थे। ये सभी आईपीएस अधिकारी डीजी रैंक के हैं। UPSC ने वरिष्ठता के आधार पर इनमें से तीन आईपीएस अधिकारियों के नामों की सिफारिश राजस्थान सरकार को पुलिस महानिदेशक बनाने के लिए की। आखिरकार, राजीव कुमार शर्मा के नाम पर मुहर लगी।
राजीव शर्मा मूल रूप से मथुरा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और उन्होंने एमए-एमफिल की पढ़ाई की है। उनकी पहली पोस्टिंग साल 1992 में डीएसपी के तौर पर जोधपुर सिटी में हुई थी। साल 2006 में वह एसपी से डीआईजी बने, जिसके बाद उन्होंने पुलिस मुख्यालय में क्राइम ब्रांच में भी अपनी सेवाएं दीं।