राजस्थान मौसम अपडेट- 23 से 26 नवंबर तक कड़ाके की सर्दी का अलर्ट, रात के पारे में भारी गिरावट की आशंका


बीकानेर, 23 नवंबर । राजस्थान में आज (रविवार) से अगले चार दिनों तक कड़ाके की सर्दी का असर रहने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, 26 नवंबर तक जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज सर्द हवाएं चलेंगी और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है।
उत्तरी सर्द हवाओं का असर
मौसम विज्ञानियों के आकलन के मुताबिक, एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के प्रभाव से विंड पैटर्न में बदलाव होगा, जिसके कारण 23 से 26 नवंबर तक मैदानी इलाकों में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज होने की आशंका है।



वर्तमान स्थिति: 18 जिलों में पारा 10°C के पार
बीती रात विंड पैटर्न में बदलाव और हवा की गति धीमी रहने के कारण मौसम शुष्क बना रहा। जयपुर समेत 18 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया।
सबसे सर्द रहे जिले: सीकर (8.5°C), नागौर (8.9°C), दौसा (9.3°C) और जालोर (8.6°C)। बीकानेर में न्यूनतम तापमान 12.0°C दर्ज किया गया।



बादलों की आवाजाही और फिर पारा गिरेगा
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर जिले में छितराए बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है। इससे दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सोमवार से आसमान साफ होते ही पारे में फिर से गिरावट आएगी और सर्दी का जोर बढ़ेगा।
27 नवंबर से आंशिक राहत
पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 27 से 29 नवंबर के दौरान राजस्थान के कई शहरों में विंड पैटर्न फिर से बदलने और दक्षिण पश्चिमी हवा चलने की संभावना है। इससे मौसम का मिजाज शुष्क रहने पर कड़ाके की सर्दी से आंशिक राहत मिल सकती है। हालांकि, दिसंबर के पहले सप्ताह में हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी शुरू होने के संकेत हैं, जिससे दिसंबर की शुरुआत में सर्दी के तेवर तीखे होने की उम्मीद है।








