राजस्थली क्लब का ‘चालो यारों पिकनिक पर चाला आपा’ फुल डे आउटिंग संपन्न



चेन्नई, 6 अक्टूबर। राजस्थली क्लब का बहुप्रतीक्षित फुल डे आउटिंग कार्यक्रम “चालो यारों पिकनिक पर चाला आपा” रविवार को ORCHID RESORT में शानदार ढंग से आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में चेन्नई से बस और कार द्वारा लगभग 100 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मनोरंजन और खेलकूद
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के जाप के साथ हुई। प्रोग्राम चेयरमैन संतोष सेठिया ने उपस्थित सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।




मनोरंजन: एमसी कोमल छल्लानी ने अनेक मनोरंजक गेम्स आयोजित कर सदस्यों का खूब मनोरंजन किया।



खेल गतिविधियां: दिन भर चले आउटिंग के दौरान क्रिकेट, इंडोर गेम्स और स्विमिंग सहित कई मनोरंजक खेलों का आयोजन हुआ।
लकी ड्रा: अनिल बोथरा की देखरेख में लकी ड्रा का भी आयोजन हुआ। सभी विजेताओं को चाँदी के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
व्यवस्था और समापन
सदस्यों ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं और माहौल के प्रति अपनी सकारात्मक भावनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान शानदार लजीज नाश्ते, दोपहर के खाने और हाई-टी का बेहतरीन इंतज़ाम किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष नरेन्द्र बैद और निवर्तमान अध्यक्ष गुलाब गुलगुलिया का पूरा सहयोग रहा। मंत्री अशोक तातेड ने आभार ज्ञापन किया और क्लब के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। पूरे दिन मस्ती और धमाल के बाद, सभी सदस्य लगभग रात 8:30 बजे वापस चेन्नई पहुँचे।
