गंगाशहर में जन शिक्षण संस्थान द्वारा राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन



बीकानेर, 2 अगस्त। रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में, स्थानीय जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा संचालित गंगाशहर स्थित ब्यूटी केयर असिस्टेंट प्रशिक्षण केंद्र में आज एक भव्य राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षणार्थियों ने बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ भाग लेकर अपने कला-कौशल का प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक महत्व और रचनात्मकता को प्रोत्साहन
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी उमाशंकर आचार्य और तलत रियाज द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को राखी के सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्व के बारे में जानकारी दी।




प्रतियोगिता में पारंपरिक, पर्यावरणीय तथा नवाचार से युक्त राखियों की प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों में सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना और भारतीय परंपराओं के प्रति उनके प्रेम को जागृत करना था।


विजेताओं का सम्मान
इस प्रतियोगिता में कुल 24 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल ने कलात्मकता, सुंदरता, मौलिकता और संदेश के आधार पर विजेताओं का चयन किया। प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से भानुप्रिया पंचारिया और निशा को प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार कोशु कंवर को मिला। तृतीय पुरस्कार ममता जीनगर को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार जाह्नवी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुदेशिका ममता पंवार ने किया। संस्थान की ओर से आगामी कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।