ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का रक्षा बंधन सप्ताह शुरू: नेत्रहीन बच्चों को बांधी राखी



बीकानेर, 5 अगस्त। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र, सार्दुल गंज (बीकानेर) की ओर से मंगलवार को शिव बाबा के ध्यान और राजयोग के साथ रक्षा बंधन सप्ताह का शुभारंभ हुआ। सप्ताह के पहले दिन बी.के. राधा और बी.के. रजनी ने नेत्रहीन विद्यालय व सेवाश्रम के छात्रों के भाल पर कुमकुम-चावल से तिलक कर मुंह मीठा करवाया और उनकी कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांधी।
मुख्य पर्व 9 अगस्त को, शुभ संकल्प दिलवाने का आह्वान- विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय केंद्र प्रभारी बी.के. कमल ने बताया कि रक्षा बंधन का मुख्य पर्व 9 अगस्त को सार्दुल गंज स्थित केंद्र पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक, पुलिस और सेना के अधिकारियों व जवानों को राखी बांधी जाएगी और उन्हें शुभ संकल्प दिलवाया जाएगा।उन्होंने बताया कि बी.के. राधा और रजनी ने नेत्रहीन विद्यालय व सेवाश्रम के बच्चों को रक्षा बंधन का महत्व बताया और उन्हें शुभ संदेश दिया। राखी बंधवाने और मुंह मीठा करवाने पर बच्चे बहनों की आत्मीयता से बहुत प्रसन्न हुए।




रक्षा सूत्र: आत्मोत्थान और दिव्य गुणों का संदेश
बी.के. कमल ने अपने संदेश में कहा कि कलाई पर शोभायमान यह रक्षा सूत्र देखें तो यह सिर्फ रेशम की डोर है, पर यह शक्ति में बेजोड़ है। यह राखी आत्मोत्थान की कुंजी और दिव्य गुणों की पूंजी भी है। उन्होंने बताया कि सभी गुणों को जीवन में सजाना राखी का मधुर संदेश है, और स्व-परिवर्तन की अलख जगाना परमात्मा का दिव्य उपदेश है। यह कोमल बंधन आध्यात्मिकता से ओत-प्रोत तथा परमात्म शक्तियों का स्रोत है।विश्वविद्यालय की बहनों की ओर से 9 अगस्त तक प्रतिदिन विभिन्न संस्थानों और व्यक्तिगत स्तर पर रक्षा सूत्र बांधने का कार्य किया जाएगा, जिसके माध्यम से वे प्रेम, पवित्रता और सद्भावना का संदेश फैलाएंगी।

