बीकानेर में रानी बाजार आरओबी को मिली हरी झंडी , 52 करोड़ होंगे खर्च


- सरकार ने 40 करोड़ रुपए किए मंजूर, 622 मीटर लंबे ओवरब्रिज का रास्ता साफ
-
PWD जल्द शुरू करेगा भूमि अवाप्ति और निविदा प्रक्रिया
बीकानेर, 10 नवंबर। नगाणेचीजी मंदिर से रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पर करीब डेढ़ साल से लंबित रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण अब आकार लेगा। रेलवे फाटक बंद होने के कारण इस क्रॉसिंग पर आमजन को हो रही परेशानी के स्थायी समाधान हेतु, भजनलाल सरकार ने इसके निर्माण के लिए ₹40 करोड़ का बजट जारी कर दिया है। यह कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) को सौंपा गया है।
परियोजना का विवरण और लागत वृद्धि
DPR और लागत: सार्वजनिक निर्माण विभाग ने ₹52 करोड़ की अनुमानित लागत की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की है, जिसे सरकार ने स्वीकृति दे दी है। इस लागत वृद्धि का मुख्य कारण भूमि अवाप्ति की राशि बढ़ना है, क्योंकि यह क्षेत्र रिको के व्यावसायिक क्षेत्र के अधीन है।



पुल की विशेषताएँ: सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता (सिटी डिविजन) डॉ. विमल कुमार गहलोत के अनुसार, यह आरओबी 622 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा टू-लेन का होगा। इसकी जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (GAD) रेलवे द्वारा 13 अगस्त को स्वीकृत की जा चुकी है।



भूमि अवाप्ति: एक्सईएन डॉ. गहलोत ने बताया कि जल्द ही करीब 3 हजार स्क्वेयर मीटर भूमि की अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
देरी पर आरोप और अब उम्मीद
इस आरओबी निर्माण की घोषणा राज्य सरकार ने पिछले बजट (2024-25) में की थी, लेकिन डेढ़ साल से अधिक समय निकल जाने के कारण प्रशासनिक ढिलाई के आरोप लग रहे थे। स्थानीय नागरिक पुनीत शर्मा ने देरी पर चिंता व्यक्त की। हालांकि, अब बजट जारी होने और ₹52 करोड़ की लागत को स्वीकृति मिलने के बाद विभाग द्वारा जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे यह उम्मीद बंधी है कि लंबे समय से प्रतीक्षित यह परियोजना अब धरातल पर उतरेगी।








