बीकानेर वार्ड 48 में ठेकेदार की मनमानी से लोग परेशान, BDA की लापरवाही पर कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी


ठेकेदार ने 15 दिन से गली खोदकर छोड़ा



बीकानेर , 8 नवम्बर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 48 में रानी बाजार के बांद्रा बास से लक्की मॉडल स्कूल रोड पर पीडब्ल्यूडी और पंचमुखी हनुमान मंदिर गली में बीडीए द्वारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। यह कार्य मोहल्ले वासियों की मांग पर शुरू हुआ था। हालांकि, पंचमुखी हनुमान मंदिर गली में ठेकेदार की घोर लापरवाही के कारण अब यह काम स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। ठेकेदार ने लगभग पंद्रह दिन पहले जेसीबी से गली में सड़क खोदकर छोड़ दी और काम यह कहकर रोक दिया कि आगे किसी घर में शादी होने के कारण काम रोका गया है, जबकि पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी न तो सड़क बनाई गई और न ही मलबा हटाया गया।



खोदी गई इस अधूरी सड़क के कारण यहाँ हर रोज दुपहिया वाहन गिर रहे हैं, जिससे लोग घायल हो रहे हैं, और वाहनों के पंचर होने व ट्यूब फटने से मोहल्ले एवं राहगीरों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी और बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के एडवोकेट हनुमान शर्मा ने कलेक्टर कंट्रोल और बीडीए अधिकारियों को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया, लेकिन विभाग के मुख्य अभियंता “आज-कल” करके कार्य को पूरा नहीं करवा रहे हैं। एडवोकेट शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते ठेकेदार द्वारा काम शुरू नहीं किया जाता है, तो मजबूरन जिला कलेक्टर का घेराव किया जाएगा और ठेकेदार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी, क्योंकि घरों में शादी-ब्याह वाले लोगों को खास परेशानी हो रही है।








