सेवानिवृत्त बैंकर्स ने मनाया 36वां स्थापना दिवस: वरिष्ठ साथियों और प्रतिभाओं का हुआ सम्मान


बीकानेर, 17 दिसंबर। ‘ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन’ का 36वां स्थापना दिवस बुधवार को जेएनवी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संगठन के सचिव आर.के. शर्मा ने बताया कि इस गरिमामयी समारोह में भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक सुजीत कुमार सुमन और अभिषेक माथुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भूदेव शर्मा ने की। कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्ज्वलन और दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ।
बैंक और ग्राहक के बीच सेतु हैं सेवानिवृत्त बैंकर्स
मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबंधक सुजीत कुमार सुमन ने सेवानिवृत्त बैंकर्स के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा सींचे गए बैंक आज देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, अभिषेक माथुर ने कहा कि यह संगठन न केवल अपने सदस्यों के हितों की रक्षा कर रहा है, बल्कि वर्तमान में बैंक और ग्राहकों के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य भी कर रहा है, जो समाज के लिए अत्यंत सराहनीय है।


वरिष्ठ बैंकर्स और खेल प्रतिभाओं का सम्मान
समारोह के दौरान वर्ष 2013 में सेवानिवृत्त होने वाले अविनाश चन्द्र खत्री, भूदेव शर्मा, बुलाकीराम राठौड़, हरिसिंह गुर्जर सहित दो दर्जन से अधिक वरिष्ठ बैंकर्स को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, खेल जगत में नाम रोशन करने वाले माणक चंद सुथार (मास्टर्स एथलीट), हुलास चंद व्यास (बैंच प्रेस रजत पदक) और शब्द प्रकाश पुरोहित को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नलिन सारवाल के संयोजन में शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसके लिए कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति
मंच पर राष्ट्रीय संरक्षक वाई.के. शर्मा-योगी, राष्ट्रीय महासचिव नंद लाल पंचारिया, गौरी शंकर खत्री और के.आर. उपाध्याय भी आसीन रहे, जिन्होंने संगठन की मजबूती पर बल दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सैयद मुश्ताक अली द्वारा किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में आर.के. श्रीमाली, रामेश्वर सुथार और जेठाराम चौधरी सहित अनेक सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।










