चूरू में सड़क दुर्घटना मृतकों के आश्रितों को ₹1-₹1 लाख की सहायता राशि स्वीकृत


चूरू, 30 जुलाई। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले मृतकों के आश्रितों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति जारी कर दी है। जारी आदेश के अनुसार, जिले की सुजानगढ़ तहसील के छापर निवासी विष्णुदत्त की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी शकुंतला को, और छापर के ही सुनील की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी इंद्र जाट को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खातों में भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है। यह सहायता राशि संबंधित तहसीलदार से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर और मृतकों के मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकृत नहीं होने या अपात्र होने के कारण स्वीकृत की गई है।



