चूरू में ‘संपूर्णता अभियान’ सम्मान समारोह और ‘आकांक्षा हाट’ का उद्घाटन कल


चूरू, 30 जुलाई। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में गुरुवार, 31 जुलाई को सवेरे 11 बजे जिले के राजगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में ‘संपूर्णता अभियान’ के तहत हुए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देने के लिए जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ ‘आकांक्षा हाट’ का भी उद्घाटन किया जाएगा। सीपीओ भागचंद खारिया ने बताया कि ‘संपूर्णता अभियान’ नीति आयोग द्वारा संचालित एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य चयनित आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों में महत्वपूर्ण सामाजिक सूचकांकों पर तीव्र सुधार लाना है। इस अभियान के अंतर्गत छह प्रमुख की-परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स निर्धारित किए गए थे, जिनमें राजगढ़ ब्लॉक ने 90 दिनों की निर्धारित समयावधि (1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024) में तीन संकेतकों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। इस अवधि के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।




उन्होंने यह भी बताया कि ‘आकांक्षा हाट’ राजीविका स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह हाट 31 जुलाई, 2025 से 06 अगस्त, 2025 तक चलेगा, जिसमें जिले के विभिन्न ब्लॉकों से हस्तशिल्प, वस्त्र और खाद्य उत्पादों से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया जाएगा। सीपीओ खारिया ने आमजन से कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी करने और ‘आकांक्षा हाट’ में पहुंचकर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने की अपील की है।

