राजस्थान में ‘संपूर्णता सम्मान समारोह’- कोलायत ब्लॉक को मिला सिल्वर मेडल

shreecreates

बीकानेर, 29 जुलाई। राजस्थान में सोमवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय ‘संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ आयोजित किया गया। इस समारोह में अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों और ब्लॉकों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में, बीकानेर के आकांक्षी ब्लॉक कोलायत को श्रेष्ठ कार्य के लिए सिल्वर मेडल से नवाजा गया। जिला कलेक्टर की ओर से कोलायत के उपखंड अधिकारी राजेश नायक ने यह मेडल ग्रहण किया।
कोलायत ब्लॉक का उत्कृष्ट प्रदर्शन
जिला कलेक्टर ने बताया कि कोलायत ब्लॉक ने ‘संपूर्णता अभियान’ के तहत निर्धारित 6 सूचकांकों में से 5 में लक्ष्य की प्राप्ति की है, जो उनकी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली को दर्शाता है। यह उल्लेखनीय है कि आकांक्षी ब्लॉक कोलायत में 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक ‘संपूर्णता अभियान’ कार्यक्रम चलाया गया था। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग और राजीविका के 6 इंडिकेटर्स को सम्मिलित किया गया था। संबंधित विभागों द्वारा दिए गए लक्ष्यों को तीन माह में प्राप्त किया गया, जिसके पश्चात नीति आयोग द्वारा संपूर्णता अभियान का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *