बीकानेर बार एसोसिएशन में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल बालाजी का भव्य स्वागत


बीकानेर, 17 जनवरी। न्यायपालिका के क्षेत्र में अनुभवों के आदान-प्रदान और अधिवक्ताओं के बीच संवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज बीकानेर के विधि जगत में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मद्रास उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के प्रख्यात अधिवक्ता श्री राहुल बालाजी आज बीकानेर प्रवास के दौरान बार एसोसिएशन, बीकानेर पहुंचे, जहां स्थानीय अधिवक्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।


सम्मान और शिष्टाचार भेंट
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्री राहुल बालाजी का शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने कानूनी प्रक्रियाओं, उच्च न्यायालयों की कार्यप्रणाली और वर्तमान न्यायिक चुनौतियों पर श्री बालाजी के साथ अनौपचारिक चर्चा की।


वरिष्ठ अधिवक्ताओं की रही मौजूदगी
स्वागत समारोह के दौरान बीकानेर के कई वरिष्ठ और युवा अधिवक्ता उपस्थित रहे। इस गरिमामय उपस्थिति में एडवोकेट शंकरलाल हर्ष, गणेश शर्मा, बृजरतन व्यास, हेमन्तसिंह चौहान, सुधीर श्रीमाली, मुखराम कुकणा, भंवरलाल विश्नोई, सोमदत पुरोहित, सुखदेव व्यास, चतुर्भुज सारस्वत, रघुवीर सिंह राठौड़, श्रीकांत वर्मा, विजय दीक्षित, सुनीता दीक्षित, दीपा खत्री, रामनिवास विश्नोई, ताराचंद उपाध्याय, गिरधर जोशी, दिव्या सोढ़ा और गिरीजा पुरोहित सहित अनेक विधि विशेषज्ञों ने अपनी भागीदारी निभाई।
इस तरह के दौरों को स्थानीय बार और उच्च न्यायालयों के बीच समन्वय और ज्ञान के विस्तार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।








