कड़ाके की ठंड और बारिश का ‘ट्रिपल अलर्ट’ 20-21 दिसंबर को बदलेगा मौसम का मिजाज


नई दिल्ली, 18 दिसंबर। आधे दिसंबर का समय बीतने के बाद अब मौसम विभाग ने देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों के लिए ‘ट्रिपल अलर्ट’ जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से 20 और 21 दिसंबर को उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड की दस्तक के बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।


पश्चिमी विक्षोभ लाएगा बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी के मुताबिक, हिमालयी क्षेत्रों में हो रही हलचल का सीधा असर मैदानी राज्यों पर पड़ेगा। 20 दिसंबर से पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी शुरू होने की उम्मीद है, जिसके प्रभाव से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इस बेमौसम बरसात और तेज बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में भारी गिरावट आएगी, जिससे ठिठुरन और अधिक बढ़ जाएगी। हालांकि, राहत की बात यह है कि इन तेज हवाओं और बारिश से दिल्ली-एनसीआर में छाये दमघोंटू प्रदूषण की चादर छंट सकती है और हवा की गुणवत्ता (AQI) में सुधार होने की उम्मीद है।


घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद सहित पूरे उत्तर भारत में 21 और 22 दिसंबर को सर्दी का सितम सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में घने कोहरे (Dense Fog) की चेतावनी जारी की है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी (दृश्यता) कम होने से यातायात और रेल सेवाओं पर असर पड़ सकता है। गुरुवार को भी दिल्ली का औसत AQI 350 से 370 के बीच रहा, जबकि शहादरा जैसे इलाकों में यह 442 (गंभीर श्रेणी) तक पहुँच गया। आने वाले दिनों में चलने वाली सर्द हवाएं प्रदूषण से तो राहत दिलाएंगी, लेकिन शीतलहर का खतरा बढ़ा देंगी।








