शांति विद्या निकेतन की अनूठी पहल- करुणामय हरित दीपावली’ मनाने का संदेश



बीकानेर, 18 अक्टूबर । शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, शीतला गेट, बीकानेर की करुणा क्लब इकाई और स्काउट गाइड टीम ने दीपावली के अवसर पर ‘करुणामय हरित दीपावली’ मनाने का संदेश दिया।
वरिष्ठ कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने बताया कि सच्ची दीपावली वही है, जिसमें हम दया, प्रेम और करुणा का दीप जलाएं। उन्होंने छात्रों को यह संदेश दिया: “हम दीए जलाएंगे, पेड़ लगाएंगे और प्रकृति को मुस्कुराएंगे।” उन्होंने कहा कि पटाखे जलाने से पशु-पक्षी डरते हैं, वातावरण प्रदूषित होता है और बीमार व्यक्तियों को परेशानी होती है।




हानिकारक गैसों और स्वास्थ्य पर प्रभाव
संस्था प्रधान हनुमान छींपा ने पटाखों से निकलने वाली हानिकारक गैसों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पटाखों से सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसें निकलती हैं, जो हमें कई तरह की बीमारियों से ग्रसित कर सकती हैं और पर्यावरण को दूषित करती हैं।



करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने बताया कि पटाखों की जहरीली गैसों से श्वसन समस्याएं, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और हृदय संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पटाखों का उपयोग कम से कम करने या ग्रीन पटाखों का उपयोग करने का आह्वान किया।
छात्रों का सक्रिय योगदान
कूड़ो मार्शल आर्ट स्पेशलिस्ट प्रीतम सैन ने ग्रीन पटाखों का उपयोग करने, मिट्टी के दीपक जलाने और करुणा व प्रेम के साथ दीपावली मनाने पर जोर दिया।
करुणा क्लब इकाई और स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने अपने विचारों से संबंधित स्लोगन प्रस्तुत किए और पौधे लगाकर हरित दीपावली मनाने का संदेश दिया।
कूड़ो ट्रेनर अंकिता मारू ने भी बच्चों को हरित दिवाली की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने किया।

