नागरी भण्डार की ऐतिहासिक छत पर ‘शरद महोत्सव’ का आयोजन



बीकानेर, 2 अक्टूबर । नगर की समृद्ध साहित्यिक परंपरा को समर्पित संस्थान श्री जुबिली नागरी भण्डार की ऐतिहासिक छत पर इस साल भी शरद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नागरी भण्डार पाठक मंच द्वारा आयोजित यह महोत्सव शरद पूर्णिमा के अवसर पर 6 अक्टूबर 2025, सोमवार को रात 7:00 बजे आयोजित होगा।
त्रिभाषा कवि सम्मेलन एवं मुशायरा
महोत्सव का मुख्य आकर्षण त्रिभाषा कवि सम्मेलन एवं मुशायरा होगा। इसमें नगर की तीन पीढ़ियों के रचनाकार शामिल होंगे, जो हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी तीनों भाषाओं में अपनी रचनाओं का प्रस्तुतीकरण करेंगे।




कीर्तिशेष नेमचंद गहलोत को समर्पित
महोत्सव के प्रेस प्रभारी, शायर एवं कहानीकार क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि इस साल का शरद महोत्सव कीर्तिशेष नेमचंद गहलोत को समर्पित रहेगा। गहलोत राष्ट्रीय कवि चौपाल के संस्थापक कवि, समाजसेवी, भामाशाह और प्रसिद्ध उद्योगपति थे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण किया जाएगा।




