बीकानेर में शुक्रवार से ‘श्रीकृष्ण कथा’ का शंखनाद; होटल पाणिग्रहण में सजेगा आध्यात्मिक दरबार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 25 दिसम्बर। छोटी काशी के रूप में विख्यात धर्मनगरी बीकानेर में ‘संगीतमय राम कथा’ की अपार सफलता के बाद अब भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और उनके विराट चरित्र को जन-जन तक पहुँचाने के लिए भव्य आयोजन होने जा रहा है। रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित होटल पाणिग्रहण में 26 दिसंबर (शुक्रवार) से 31 दिसंबर (बुधवार) 2025 तक ‘श्रीकृष्ण कथा एवं प्रवचन’ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन आर्ष न्यास अजमेर, वैदिक शोध संस्थान, आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स, पर्यावरण पोषण यज्ञ समिति एवं समस्त आर्य समाज बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

कृष्ण का जीवन भारतीय समाज के लिए अद्वितीय आदर्श
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर जानकारी देते हुए प्रसिद्ध विद्वान आचार्य हरिप्रसाद ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन संपूर्ण भारतीय समाज और मानवता के लिए एक जीवंत आदर्श है। उन्होंने बताया कि इस 6 दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में कृष्ण के चरित्र को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और उनके वास्तविक स्वरूप—एक योगी, रक्षक और मार्गदर्शक के रूप में—जनता के समक्ष प्रस्तुत करना है। आचार्य हरिप्रसाद के साथ आचार्य रवि शंकर आर्य भी अपने अनुभवों और ओजस्वी वाणी से भारतीय संस्कृति के गौरवशाली स्वरूप को उजागर करेंगे।

pop ronak

मेरठ के आचार्य कुलदीप शास्त्री बिखेरेंगे भक्ति के रंग
समारोह के मुख्य आकर्षण मेरठ से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य कुलदीप शास्त्री होंगे। शास्त्री जी अपनी मधुर और संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर उनके कूटनीतिक और आध्यात्मिक योगदान को जीवंत करेंगे। आयोजन में बीकानेर के प्रबुद्ध जन, समाजसेवी, शिक्षाविद् और आम नागरिक समान रूप से प्रतिदिन दोपहर 3:45 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक शामिल होकर धर्म लाभ ले सकते हैं।

समाज सुधार और सांस्कृतिक चेतना का संगम
आयोजक मंडल ने बताया कि बीकानेर की धर्मप्राण जनता के निरंतर अनुरोध पर इस विशेष सत्र का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम केवल एक धार्मिक आयोजन न होकर समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना और नई पीढ़ी को अपनी समृद्ध विरासत से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। आरएसवी ग्रुप और पर्यावरण पोषण यज्ञ समिति के सदस्य इस आयोजन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

============

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *