श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ समता नगर में 3 नवंबर से


बीकानेर, 3 नवम्बर। समता नगर में 3 नवंबर से 9 नवंबर तक चलने वाले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ अत्यंत भक्तिमय और धार्मिक उल्लास के साथ हुआ। जोधपुर से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित स्वामी ओम चैतन्य जी महाराज प्रभु श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान कर रहे हैं। इस दिव्य आयोजन की शुरुआत 3 नवंबर की सुबह भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।



कलश यात्रा के बाद दोपहर 2 बजे से कथा का वाचन शुरू हुआ। रक्षा मिश्रा एवं लव व कुश मिश्रा परिवार इस आयोजन के मुख्य यजमान हैं। डॉ. रामदेव अग्रवाल ने बताया कि देव दीपावली और पूर्णिमा जैसे पावन अवसरों के मध्य होने के कारण यह कथा अत्यंत महत्वपूर्ण है। कथा के दौरान प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक श्रीकृष्ण लीला, भक्ति और धर्म के प्रसंगों पर प्रवचन होंगे, जिसका समापन 9 नवंबर को हवन, पूजन और भंडारे के साथ होगा।











