एसजेपीएस बीकानेर में खेल सितारों का सम्मान


बीकानेर, 19 दिसम्बर। श्री जैन पब्लिक स्कूल (SJPS), बीकानेर ने शुक्रवार को शैक्षिक सत्र 2025-26 के दौरान खेल जगत में शाला का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं के लिए एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया। इस समारोह में कक्षा 9 से 12 तक के उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।


बास्केटबॉल से लेकर शतरंज तक: विजेताओं को मिला सम्मान
समारोह की मुख्य अतिथि, जानी-मानी समाजसेवी एवं जनहितैषी श्रीमती ममता रांका रहीं। उन्होंने शाला प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी एवं शैक्षणिक प्रभारियों के साथ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और नवकार महामंत्र के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। सम्मान की कड़ी में बास्केटबॉल, क्रिकेट, टेबल टेनिस, खो-खो और शतरंज जैसे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन और नेतृत्व की भावना भी विकसित करते हैं।


DEAR’ और ‘GOAL’ से मिलेगी सफलता
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्रीमती ममता रांका ने सफलता के लिए एक विशेष मंत्र साझा किया। उन्होंने ‘DEAR’ और ‘GOAL’ शब्दों को परिभाषित करते हुए बताया कि कैसे एक स्पष्ट लक्ष्य और पूर्ण समर्पण किसी भी ऊंचाई तक पहुंचा सकता है। उन्होंने एकाग्रता और मानसिक स्थिरता के लिए विद्यार्थियों को ‘ध्यान योग’ अपनाने और नियमित पढ़ने की आदत डालने पर बल दिया।
शिक्षा और खेल का संतुलन
प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया और विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा और खेल के बीच संतुलन बनाना अनिवार्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहने और अभ्यास की निरंतरता बनाए रखने का आह्वान किया।
शाला के अध्यक्ष विजय कुमार कोचर, सचिव सीए माणक कोचर और सीईओ सीमा जैन ने भी सभी सम्मानित खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस आयोजन ने स्कूल के विद्यार्थियों में खेल के प्रति एक नया उत्साह और जोश भर दिया है।
==========








