राजस्थान में सौर ऊर्जा की क्रांति: सोलर पैनल लगाने वाले उपभोक्ताओं को मिली अतिरिक्त ₹17,000 की सब्सिडी


जयपुर, 17 दिसंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश की 150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली योजना के तहत अब घर की छत पर रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाने वाले उपभोक्ताओं के खातों में 17 हजार रुपए की अतिरिक्त राज्य सब्सिडी पहुंचने लगी है। जयपुर विद्युत वितरण निगम ने इस प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए पहले चरण में 169 लाभार्थियों के बैंक खातों में कुल 28 लाख 73 हजार रुपए की राशि सफलतापूर्वक हस्तांतरित कर दी है।


अब मिलेगी कुल 95 हजार रुपए तक की सहायता
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी, केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत मिलने वाली 78 हजार रुपए की सहायता से पूरी तरह अलग और अतिरिक्त है। इसका अर्थ यह है कि राजस्थान में रूफटॉप सोलर लगाने वाले पंजीकृत उपभोक्ताओं को अब केंद्र और राज्य सरकार, दोनों की योजनाओं को मिलाकर कुल 95 हजार रुपए तक का संयुक्त अनुदान प्राप्त हो सकेगा।


13 अक्टूबर से शुरू हुआ था पंजीकरण
मंत्री नागर ने बताया कि 150 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना के लिए विशेष पोर्टल का शुभारंभ 13 अक्टूबर 2025 को जयपुर में किया गया था। इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले और पीएम सूर्यघर योजना के तहत केंद्रीय सब्सिडी का लाभ ले चुके उपभोक्ताओं को ही इस राज्य सहायता का पात्र माना गया है। पहले चरण में लाभान्वित हुए 169 उपभोक्ताओं के बाद अब आगामी चरणों में अन्य पंजीकृत आवेदकों के खातों में भी सब्सिडी भेजने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। सरकार का लक्ष्य इस योजना के माध्यम से प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना और आमजन के बिजली बिलों के बोझ को कम करना है।
======








