श्रीडूंगरगढ़ को ₹100 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल और विधायक सारस्वत ने किया लोकार्पण व शिलान्यास

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर, 17 अक्टूबर। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को 100 करोड़ रुपए से अधिक राशि के विकास कार्यों की सौगात दी। इसकी शुरुआत 2.80 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले डॉ. बीआर अम्बेडकर राजकीय छात्रावास के भूमि पूजन से हुई। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने भवन निर्माण में गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह छात्रावास विद्यार्थियों को शिक्षा का बेहतर वातावरण देगा और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण रहेगा। विधायक सारस्वत ने इन कार्यों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरगामी सोच का परिणाम बताया और कहा कि निर्माणाधीन छात्रावास जुलाई 2026 में पूरा होगा, जिसमें 50 छात्रों को भोजन, आवास और वस्त्र जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

pop ronak
kaosa

विकास कार्यों के तहत क्षेत्र में विद्युत सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया। मेघवाल और सारस्वत ने भोजास में 2.50 करोड़ रुपए के 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया। इसके अलावा, तोलियासर में 39.52 करोड़ और गुसांईसर बड़ा में 48.52 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 132 केवी जीएसएस का भूमि पूजन किया गया। मेघवाल ने कहा कि विद्युत सुदृढ़ीकरण के ये कार्य आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगे, क्योंकि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कृषि कार्यों की अधिकता है।

परिवहन और सामुदायिक सुविधाओं के क्षेत्र में भी बड़ी सौगातें दी गईं। नारसीसर से कुचोर के रास्ते में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 4.38 करोड़ रुपए की लागत से बने रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) का लोकार्पण किया गया, जिससे हजारों व्यक्तियों का आवागमन सुलभ होगा। इसके साथ ही, झंझेऊ में 3 करोड़ रुपए से अधिक राशि के सामुदायिक भवन, बरामदा और शेड सहित दर्जनों कार्यों का लोकार्पण हुआ। श्री मेघवाल ने झंझेऊ में 10 लाख रुपए की लागत से एक और सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा भी की। इस दौरान श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राम गोपाल सुथार सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *