थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह का अभिनंदन, बोले- पुलिस हमेशा तत्पर


बीकानेर, 13 दिसंबर। नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट और ज्योतिष, पुजारी परिवार की ओर से शनिवार को कोट गेट थाना के थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह का अभिनंदन किया गया।
गणेश मंदिर में सम्मान
सम्मान समारोह: यह अभिनंदन समारोह गणेश मंदिर के समीप आयोजित हुआ। मंदिर के पुजारी शंकर सेवग ने थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह को गणेश फोटो भेंट कर उनका सम्मान किया।



मन्त्रोचार और अभिनंदन: ज्योतिषी दिनेश व्यास ने मन्त्रोच्चार के साथ उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट किया। वहीं, पुजारी तरुण भोजक और मनीष भोजक ने भी पुष्पहार पहनाकर उनका अभिनंदन किया।



जनता की सेवा के प्रति प्रतिबद्धता
अभिनंदन स्वीकार करते हुए धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी का आशीर्वाद पाकर वह खुश हैं। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा आम जनता की रक्षा और सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है।
=================








