बीकानेर मंडल में कनिष्ठ सहायकों की पदोन्नति को लेकर शिक्षा निदेशक से वार्ता



बीकानेर, 5 अगस्त। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज शिक्षा निदेशक सीताराम जाट (आईएएस) से मुलाकात की। इस दौरान बीकानेर मंडल में कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पदों पर 2024-25 की लंबित डीपीसी (पदोन्नति) सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
न्यायालय प्रकरण और लंबित डीपीसी
आचार्य ने शिक्षा निदेशक को अवगत कराया कि बीकानेर मंडल में न्यायालय प्रकरण याचिका संख्या 15553/2023 के कारण कनिष्ठ सहायकों की पदोन्नति लंबित है। उन्होंने बताया कि इसी मामले में जयपुर और चूरू मंडल द्वारा न्यायालय के निर्णयाधीन लिखकर डीपीसी संपन्न कर दी गई है, लेकिन बीकानेर संयुक्त निदेशक ने डीपीसी नहीं कर निदेशालय से मार्गदर्शन माँगा है। मार्गदर्शन के अभाव में पदोन्नति रुकी हुई है, जिससे अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।




अन्य लंबित मांगें भी उठाई गईं
वार्ता के दौरान आचार्य ने अन्य लंबित मांगों को भी पुरजोर तरीके से उठाया, जिनमें शामिल हैं:


- राजस्थान लोक सेवा आयोग से 1986 में चयनित कनिष्ठ लिपिकों को वरिष्ठता एवं पदोन्नति का परिलाभ देना।
- अभी तक वरिष्ठता एवं पदोन्नति नहीं होने की निष्पक्ष जांच प्रशासनिक सेवा के अधिकारी से करवाना।
- मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 1/4/2017 से लंबित रिव्यू डीपीसी संपन्न कराना।
प्रदेशाध्यक्ष आचार्य ने बताया कि शिक्षा निदेशक महोदय ने वार्ता के दौरान सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। कर्मचारी संघ को उम्मीद है कि इस बातचीत के बाद लंबित मामलों में जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।