एसजेपीएस में शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम से हुआ शिक्षकों का सम्मान



बीकानेर , 5 सितम्बर। बीकानेर के श्री जैन पब्लिक स्कूल (एसजेपीएस) में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रसिद्ध दार्शनिक और शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में आयोजित किया गया था।
प्रमुख अतिथि और कार्यक्रम का सार
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी शांतिलाल सांड, शाला अध्यक्ष विजय कुमार कोचर, सचिव माणक कोचर, प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन, नमस्कार महामंत्र और सरस्वती वंदना के साथ हुआ।




मुख्य अतिथि शांतिलाल सांड ने शिक्षकों को ‘ज्ञान प्रदाता’ और ‘भविष्य निर्माता’ बताया। उन्होंने शिक्षकों से राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
शाला अध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने शिक्षकों को जीवन के सर्वांगीण विकास का आधार बताते हुए उस राष्ट्र को समृद्ध बताया, जहाँ शिक्षक धनोपार्जन से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होते हैं।
सचिव माणक कोचर ने कहा कि शिक्षक का असली प्रतिफल धन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों से मिलने वाला निस्वार्थ सम्मान है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी तकनीक या मशीन शिक्षक की जगह नहीं ले सकती।


प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने ‘टीचर’ शब्द को परिभाषित करते हुए शिक्षकों को राष्ट्र के उत्थान के लिए आधारभूत विद्यार्थियों का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर, गीत, कविता, नृत्य और खेल-विधि के माध्यम से विशेष शिक्षक का चयन किया गया और मुख्य अतिथि ने शिक्षकों को चांदी का पुरस्कार भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में शाला प्रबंधन समिति की ओर से सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए स्वरुचि भोज का भी आयोजन किया गया।