शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुरुजनों का किया सम्मान

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर/हनुमानगढ़, 13 अप्रैल। हनुमानगढ में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय एवं दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वाधान में गुरु वंदन सम्मान समारोह बीकानेर स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बीकानेर से विधायक जेठानंद व्यास, डाँ रामगोपाल शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, महेंद्र कुमार शर्मा सीडीईओ, विजय शंकर आचार्य, ओमप्रकाश सारस्वत का श्री गुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, सरपंच जगतार सिंह, रजिस्ट्रार प्रोफेसर आशुतोष दीक्षित, रवि प्रताप सिंह आदि ने बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों सहित करीब 300 से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाओं का गुरु वंदन सम्मान समारोह में सम्मान किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है एसकेडी, गुरु वदंन सम्मान समारोह जैसा आयोजन एसकेडी यूनिवर्सिटी के द्वारा बीकानेर में किया जा रहा है। यह बहुत ही अनुकरणीय प्रयास है! विश्वविद्यालय से डॉक्टर और इंजीनियर तैयार हो रहे हैं। राष्ट्र और समाज का विकास हम पर निर्भर है यहां की संस्कृति एवं संस्कार कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे।

pop ronak
kaosa

श्री गुरू गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि इस सम्मान समारोह का आयोजन उन शिक्षकों के लिए है जो स्वयं चिराग के रूप में जलकर बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। जिनके स्वयं कोई निजी कार्यक्रम नहीं होता जो बच्चों की सफलता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन गुरुजनों का सम्मान करने के लिए हमारा यह छोटा सा प्रयास है गुरु शिष्य के इस जुड़ाव की परंपरा को हम सार्थक कर पाए इसके लिए हमारा छोटा सा प्रयास है।

डाँ रामगोपाल शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहां की शिक्षकों को निहित मूल्य अपने विद्यार्थियों में विकसित करने की आवश्यकता है। महेंद्र कुमार शर्मा सीडीईओ ने कहा की एसकेडीयू एवं दैनिक भास्कर के द्वारा शिक्षाविदों का जो यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है यह एक सराहनीय कदम है। व्यक्ति के जीवन से अंधकार मिटा दे और चिराग जला दे वह गुरु होता है।

डॉ विजय शंकर आचार्य ने कहा की विद्या के मंदिरों के पुजारीओं का इतने बड़े स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन कर गुरुजनों का सम्मान करना के लिए हम बाबूलाल जुनेजा साहित एसकेडीयू परिवार का आभार व्यक्त करते हैंं। ओमप्रकाश सारस्वत ने कहा कि जिस समाज में शिक्षक का सम्मान नहीं होता उसमें कुछ भी हो पर ज्ञान नहीं होता, समाज व देश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता शिक्षक, विशाल वट वृक्ष के रूप में स्थापित होकर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करेगी एसकेडीयू ऐसी शुभकामनाएं देता हूं।

रजिस्ट्रार प्रोफेसर आशुतोष दीक्षित ने कहा कि बच्चों के माता-पिता को यह डर सताता है की पढ़ाई के बाद बच्चे का भविष्य क्या होगा इसी के मध्यनजर मैंने विश्वविद्यालय अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा के नेतृत्व में केरियर डेवलपमेंट सेल की स्थापना की है जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के बाद प्लेसमेंट मिलेगा यहां केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि कॉरपोरेट सेक्टर की तैयारी भी करवाई जाती है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी अनुज जुनेजा, सीटीपीएल कंपनी विशाल तिवारी, सलवीर समेजा सहित, डॉ विक्रम सिंह ओलख, डॉ बाबूलाल पारिक, एसकेडीयू पीआरओ मनीष कौशिक, मनोज जुनेजा आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर आशीष कंधारी ने किया।

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *