बीकानेर में भीषण सड़क हादसा: दो कारों की भिड़ंत में 5 की मौत, 4 गंभीर घायल


बीकानेर, 22 जुलाई . राजस्थान के बीकानेर जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-11 पर श्रीडूंगरगढ़ के सिखवाल उपवन के पास दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं और शव सड़क पर बिखर गए। दुर्घटना का भयावह मंजर
यह हादसा सोमवार देर रात करीब 11 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई घायलों को निकालने के लिए गाड़ियों को काटना पड़ा। कुछ शव तो सड़क पर ही बिखरे मिले। जानकारी के अनुसार, चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक घायल ने बीकानेर ले जाते समय दम तोड़ दिया।पुलिस के अनुसार, भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि एक-दो घायल कांच तोड़ते हुए सड़क पर आ गिरे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों कारें स्विफ्ट डिजायर थीं। एक शव इतनी बुरी तरह फंसा था कि उसे बाहर निकालने में करीब एक घंटे का समय लग गया।




मृतकों और घायलों की पहचान
एक कार में सवार चार लोग खाटूश्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, जिनमें से सभी की मौत हो गई। इन मृतकों में अभयसिंह पुरा निवासी करण, बिग्गा निवासी दिनेश जाखड़, और श्रीडूंगरगढ़ निवासी मदन सारण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बिग्गा निवासी मनोज जाखड़ की बीकानेर ले जाते समय मौत हो गई। दूसरी कार में बैठे नापासर निवासी मल्लू उर्फ महालचंद भार्गव ने भी हादसे में दम तोड़ दिया। इसी कार में सवार नापासर निवासी संतोष कुमार, सुरेंद्र, जितेंद्र, और लालचंद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।


राहत और बचाव कार्य
दुर्घटना की सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। हादसे के कारण मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा। फिलहाल, पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क को साफ करा दिया है और मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।