ख़्वाजा पीर हकीम पीरबख्श चिश्ती (रह) का 13वां उर्स मुबारक चादर की रस्म के साथ शुरू


बीकानेर, 14 दिसंबर। बीकानेर में ख़्वाजा पीर हकीम पीरबख्श चिश्ती सुलैमानी फारूकी (रह) का 13वाँ उर्स मुबारक रविवार को चादर की रस्म के साथ पूरे अकीदत के माहौल में शुरू हो गया। यह दो दिवसीय उर्स हज़रत पीर महबूब बख़्श चिश्ती (रह) के दरगाह परिसर में आयोजित किया जा रहा है।



धार्मिक रस्मों का आयोजन
सज्जादानशीन: उर्स मुबारक की शुरुआत दरगाह हज़रत पीर महबूब बख़्श चिश्ती (रह) के सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती के सान्निध्य में हुई।
चादर जुलूस: उर्स के प्रथम दिन रविवार शाम को दाऊजी मंदिर के समीप स्थित पीर साहब के निवास से चद्दर जुलूस निकाला गया। यह जुलूस मोहल्ला चूनगरान मस्जिद पहुँचा, जहाँ ख़्वाजा पीर हकीम पीरबख्श चिश्ती की मज़ार पर चादर चढ़ाई गई।



लंगर और मीलाद: चादर की रस्म के बाद पीर साहब की गली में जाकिर पीर साहब एंड पार्टी द्वारा लंगर (भोजन वितरण) का आयोजन किया गया। देर रात मीलाद शरीफ का कार्यक्रम हुआ। इससे पूर्व दोपहर में मस्जिद में कुरआन ख्वानी (कुरआन पाठ) का आयोजन भी किया गया।
उर्स के दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंदों के आने की उम्मीद है, जो इस महान संत के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करेंगे।








