बीकानेर में ढही इमारत का मलबा उगल रहा सोना-चांदी, दुख और खजाने की अनोखी दास्तान



बीकानेर, 20 जुलाई। बीकानेर के सिटी कोतवाली इलाके स्थित मदान मार्केट में बीते 7 मई को ढही बहुमंजिला इमारत का मलबा अब सोना-चांदी उगल रहा है। यह खबर जितनी आकर्षक है, उतनी ही इसमें दर्द भी छिपा है, क्योंकि इसी मलबे के नीचे दबकर 11 लोगों की जान चली गई थी। करीब ढाई महीने बाद भी जब मलबे से आभूषण बनाने के औजार मिलते हैं, तो मृतकों के परिजनों की आँखें नम हो जाती हैं।




दिन-रात चलती है मलबे की छनाई, पुलिस का कड़ा पहरा
फिलहाल, सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रोजाना मलबे की छनाई का काम जारी है, और उम्मीद है कि यह प्रक्रिया अभी कई दिनों तक चलेगी। इस पूरी छनाई के दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहता है, ताकि सुरक्षा और पारदर्शिता बनी रहे।


यह पूरा मामला मदान मार्केट से जुड़ा है, जहाँ कई कारीगरों की सोने-चांदी के आभूषण तैयार करने वाली दुकानें थीं। मलबे से आभूषण और उनके टुकड़े तो जरूर निकल रहे हैं, लेकिन यह उन परिवारों के लिए दुख की एक गहरी कहानी भी है, जिन्होंने अपनों को इस भीषण हादसे में खो दिया।