संगठन सशक्तिकरण पखवाड़ा के तहत बीकानेर में गूंजा बूथ स्तर तक मजबूती का मंत्र


बीकानेर, 5 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘संगठन सशक्तिकरण पखवाड़ा’ के तहत बीकानेर संभाग कार्यालय में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में हुई इस बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक धार देने और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया।


बैठक के दौरान वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि संगठन की असली शक्ति उसके जमीनी कार्यकर्ता हैं और आगामी समय में संगठन को और अधिक अनुशासित व सक्रिय बनाने के लिए यह पखवाड़ा मील का पत्थर साबित होगा।


अनुशासन और सक्रियता से ही लोकतंत्र होगा मजबूत: सौरभ सारस्वत
मुख्य वक्ता सौरभ सारस्वत ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा, “किसी भी संगठन की नींव उसके कार्यकर्ताओं की सजगता और निरंतर सक्रियता पर टिकी होती है। जब हम संगठनात्मक कार्यों को गंभीरता और जिम्मेदारी से करते हैं, तभी लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होती है। प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ पर एक सजग प्रहरी की भूमिका निभानी होगी।”
बूथ स्तर तक पहुंचना ही मुख्य लक्ष्य: सुमन छाजेड़
जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने संगठन सशक्तिकरण पखवाड़े की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान संगठन को अंतिम छोर यानी बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस पखवाड़े का उपयोग संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में करें।
राष्ट्र उन्नति और लोकतंत्र का सशक्तिकरण- गोदारा
बैठक में काशीराम गोदारा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की निष्ठा और लगन ही भाजपा को राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक अपराजेय बनाती है। वहीं, जिला प्रभारी ओम सारस्वत ने पखवाड़े के दूसरे चरण की रूपरेखा रखते हुए आपसी समन्वय और जमीनी स्तर पर संगठन को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
प्रमुख पदाधिकारियों की रही उपस्थिति
मीडिया संयोजक कमल गहलोत के अनुसार, इस महत्वपूर्ण बैठक में महापौर सुशीला कंवर, जिला महामंत्री श्याम सिंह हाड़ला, राजेंद्र पंवार सहित बीकानेर के सभी मंडलों के अध्यक्ष, मोर्चा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का समापन राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।








