मूंधड़ा फाउंडेशन ने नापासर बालिका स्कूल में शैक्षणिक और शारीरिक विकास का बीड़ा उठाया


- सीओ सोहनलाल ने कहा- यह सेवा का अनुपम उदाहरण
बीकानेर, 1 नवंबर। भामाशाह मूंधड़ा परिवार ने सी एम मूंधड़ा फाउंडेशन के माध्यम से नापासर स्थित श्रीमती गीता देवी बागड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ उनके शारीरिक व मानसिक विकास का बीड़ा उठाया है। जिला परिषद सीओ सोहनलाल ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मूंधड़ा परिवार सेवा का एक अनुपम उदाहरण है, और पूरे राजस्थान में शायद ही कोई सरकारी बालिका स्कूल हो, जिसमें बच्चियों के लिए इतनी शैक्षणिक सुविधा हो। फाउंडेशन के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि उन्होंने कक्षा 1 की छात्राओं के लिए अंग्रेजी अल्फाबेट, मैथ्स की काउंटिंग और वर्णमाला की मैटिंग लगाई है, जबकि शारीरिक उन्नयन और आत्मरक्षा के लिए मुख्य हॉल में कबड्डी, योगा, कुश्ती और कराटे मेटिंग के साथ चेस व कैरम जैसे खेल भी शुरू किए हैं।




उपनिदेशक समाज कल्याण एल. डी. पंवार ने इस पहल को बालिकाओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धाओं हेतु प्रेरित करने वाला बताया। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कहा कि यह प्रकल्प बालिकाओं के शैक्षणिक विकास के साथ शारीरिक विकास व आत्मरक्षा के गुणों को भी विकसित करेगा। नेशनल करियर काउंसलर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने बालिकाओं को भविष्य निर्माण हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। इस ऐतिहासिक पहल के शुभारंभ अवसर पर प्रिंसिपल सुमन स्वामी, राजेन्द्र प्रसाद गोयल, दिनेश मूंधड़ा और श्यामसुन्दर सोनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।











