बीकानेर में 27 दिसंबर से बहेगी श्रीकृष्ण कथा की अमृत धारा; ‘माखनभोग उत्सव कुंज’ में जुटेंगे श्रद्धालु


बीकानेर, 23 दिसंबर। छोटी काशी के रूप में विख्यात धर्मनगरी बीकानेर एक बार फिर भक्ति के रंग में सराबोर होने के लिए तैयार है। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आगामी 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक पूगल रोड स्थित माखनभोग उत्सव कुंज में भव्य ‘श्रीकृष्ण कथा’ का आयोजन किया जा रहा है। सात दिवसीय इस आध्यात्मिक महोत्सव में श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का रसपान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।


पुलिस अधीक्षक और निगम आयुक्त को दिया निमंत्रण
कथा के प्रचार-प्रसार की कड़ी में मंगलवार को संस्थान के प्रचारक स्वामी प्रेमप्रकाशानंद, साध्वी गोपिका भारती और कँचनमुक्ता भारती ने बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया के साथ पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर एवं नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने दोनों अधिकारियों को विधिवत निमंत्रण पत्र सौंपकर कथा में पधारने का आग्रह किया। इस अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान गौ-संरक्षण और नशा मुक्ति जैसे प्रकल्पों के माध्यम से युवाओं और समाज को नई दिशा देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।


26 दिसंबर को निकलेगी भव्य मंगल कलश यात्रा
संस्थान की साध्वी गोपिका भारती एवं कँचनमुक्ता भारती ने बताया कि मुख्य कथा आयोजन से पूर्व 26 दिसंबर को दोपहर में ‘मंगल कलश यात्रा’ निकाली जाएगी। यह यात्रा माखनभोग उत्सव कुंज से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः कथा स्थल पर संपन्न होगी।
कथा व्यास: सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री जयंती भारती अपने मुखारविंद से कथा का वाचन करेंगी।
समय: प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक।
समाज सुधार के मिशन से जुड़ी है कथा
स्वामी प्रेमप्रकाशानंद ने बताया कि संस्थान केवल आध्यात्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना के लिए भी संकल्पित है। कथा के माध्यम से भारतीय नस्ल की गायों का संरक्षण, दृष्टिबाधित एवं विकलांग कल्याण, कैदी सुधार कार्यक्रम, वंचित बच्चों के लिए शिक्षा और नशा उन्मूलन जैसे गंभीर विषयों पर समाज को जागरूक किया जाएगा। निमंत्रण देने के दौरान बीकानेर जिला उद्योग संघ सचिव वीरेंद्र किराडू, लूणकरण सेठिया, राजीव शर्मा और अंकित पारीक सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।








