शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को आपत्तिजनक हालत में प्रधानाचार्य की पत्नी ने पकड़ा, पुलिस जांच शुरू, वीडियो वायरल,


सूरतगढ़, 12 जुलाई। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। स्थानीय शिक्षा विभाग के सहायक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (ACBEO) नरेश रणवां और ठुकराना के सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य जसवीर सिंह धालीवाल को 9 जुलाई की रात इंदिरा सर्किल से लेकर रीको एरिया तक की सड़क पर एक कार में एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। यह घटना उस समय सामने आई जब प्रिंसिपल जसवीर सिंह धालीवाल की पत्नी, एडवोकेट कंचन, ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना दिया है।




घटना का विवरण
पीड़िता कंचन की ओर से दिए गए परिवाद में बताया गया है कि 9 जुलाई की रात को वह अपने छोटे बेटे के साथ स्कूटी लेकर इंदिरा सर्किल पर खाना पैक करवाने गई थीं, तभी उन्होंने अपने पति जसवीर सिंह और एसीबीईओ नरेश रणवां को एक टाटा पंच कार (RJ 13CF 1148) में एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। कंचन को संभवतः पहले से ही इस बात की भनक थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कंचन ने कार के पास पहुंचकर दोनों को देखा, तो वहां मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने एसीबीईओ नरेश रणवां की पिटाई शुरू कर दी, जबकि जसवीर सिंह मौके से भागने की कोशिश में लगे रहे। भागने की जल्दबाजी में कार क्षतिग्रस्त हो गई। कंचन ने यह भी आरोप लगाया कि रणवां ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें घसीटकर कार में डालकर आपत्तिजनक हरकत करने की कोशिश की। आरोपियों ने कार भगाते हुए पीड़िता की स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कुचलकर मारने की कोशिश की।


वायरल वीडियो और बरामदगी
कार को पीड़िता के पति ने भगा लिया और रीको एरिया में कार के टायर फट जाने से कार वहीं रुक गई, जिसके बाद आरोपी पति जसवीर सिंह मौके से भाग गए। शोर-शराबा होने पर भीड़ जुट गई और उसने आरोपी एसीबीईओ नरेश रणवां तथा संदिग्ध युवती को पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जिसमें नरेश रणवां की पिटाई और क्षतिग्रस्त कार साफ तौर पर दिखाई दे रही है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ में इस घटना की चर्चा जोरों पर है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि भीड़ ने नरेश रणवां को घेर लिया और उनकी पिटाई की, वे शराब के नशे में डगमगाते और अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।यह भी बताया गया कि पकड़ी गई युवती ने भी शराब का सेवन कर रखा था। कार में से शराब की बोतलें, फास्ट फूड के पैकेट तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।
पुलिस कार्रवाई और जांच
इस संबंध में प्रधानाचार्य जसवीर सिंह की पत्नी एडवोकेट कंचन धालीवाल की ओर से उसी रात सूरतगढ़ सिटी थाने में परिवाद दिया गया था, लेकिन पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़िता कंचन ने 11 जुलाई को एसपी गौरव यादव को भी परिवाद दिया। देर रात को एसपी गौरव यादव के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी गौरव यादव ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा, मैंने एसएचओ सूरतगढ़ सिटी को फोन करके तत्काल मुकदमा दर्ज करने को कह दिया है। जांच में जो सामने आएगा, उस हिसाब से कार्रवाई करेंगे।”
पीड़िता ने यह भी बताया कि घटना की सूचना पर सिटी थाने से ड्यूटी अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी एसीबीईओ रणवां और युवती को थाने ले गए। पीड़िता का आरोप है कि थाने में युवती के फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया, जिसे एक महिला कांस्टेबल ने उठाया। कॉलर ने कहा कि पिछली बार 5 हजार रुपए दिए थे, इस बार 4500 रुपए ही देंगे। पीड़िता का दावा है कि आरोपी महिला को एसीबीईओ और प्रधानाचार्य ने 2500-2500 रुपए देकर “बुक” किया था और यह भुगतान ऑनलाइन किया गया था, जिसके सबूत उनके पास मौजूद हैं। वहीं, एसीबीईओ नरेश रणवां ने आरोपों को झूठा बताते हुए कहा, “मैं पैदल जा रहा था। पीछे से जसवीर सिंह कार लेकर आए। उन्होंने मुझे लिफ्ट दे दी। मुझ पर लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं।”
इस घटना ने श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ के लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। कई सामाजिक संगठनों ने इस मामले में गहन जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है। एसएचओ दिनेश सारण ने कहा कि यह पारिवारिक मेटर है। परिवादिया कंचन और उनके पति जसवीरसिंह में काफी समय से झगड़ा चल रहा है। आरोपी युवती को उसी रात शांति भंग में गिरफ्तार किया था। परिवाद और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। पुष्टि होने पर ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।