बीकानेर में बुधवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल: देखें अपना एरिया और समय

shreecreates

बीकानेर, 29 जुलाई। बीकानेर शहर के विभिन्न हिस्सों में बुधवार, 30 जुलाई, 2025 को जीएसएस/फीडर रखरखाव और पेड़ों की छंटाई के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों और समय-सारिणी की जानकारी जारी कर दी है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक (3 घंटे का कट) इन क्षेत्रों में रहेगा पावर कट:

  • वैष्णो धाम, मंडा और मरुधर इंजीनियरिंग कॉलेज (ग्रामीण क्षेत्र)
  • मोदी एक्वा, जेपी रोड, मरुधर, आर. के. पुरम, पीपा फैक्ट्री के पास
  • शताब्दी कॉलोनी, बन्नाथ होटल के पास, सरिता बिहार कॉलोनी, वैष्णो बिहार बी-ब्लॉक
  • जयपुर चौराहा, राधा स्वामी सत्संग और आसपास का क्षेत्र
  • हेरिटेज रिजॉर्ट, थार एक्सोटिका रिजॉर्ट, जैन ढाबा के पास, जयपुर रोड
  • साई विहार कॉलोनी, जीवन रक्षा कंप्लीट कैंसर हॉस्पिटल, नाहटा फार्म
  • वृंदावन गेट के पास, होटल वेस्टा, मंडा मोटर्स के पास
  • हिमतासर (कृषि और गांव), रायसर (कृषि और गांव), मंडा कॉलेज, मरुधर इंजी. कॉलेज, जैन ढाबा के पास एरिया
  • हनुमान नगर, जयपुर रोड, थोलिया डेयरी, सिरेमिक फैक्ट्री के पास
  • रायसर डेजर्ट एरिया, वृंदावन एन्कलेव, वृंदावन फेज-2, गुलाब बाग, बड़ा बाग, सहेलियों की बाड़ी
  • वृंदावन मुख्य कार्यालय, शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2, वृंदावन फेज-1
  • दिल्ली पब्लिक स्कूल, वृंदावन वेस्ट ब्लॉक, सागर सेतु, वृंदावन फेज-3 ईस्ट ब्लॉक
  • मोदी हाउस के पास, गणेश एन्कलेव का क्षेत्र।

प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (1 घंटे का कट) इन क्षेत्रों में रहेगा पावर कट:

  • रामपुरिया आइस फैक्ट्री, चौखुंटी, नगर निगम स्टोर
  • कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला
  • विनोबा बस्ती, बड़ी कर्बला, हुसैनी मस्जिद
  • बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेढी का क्षेत्र।

प्रातः 7:30 बजे से 8:30 बजे तक (1 घंटे का कट) इन क्षेत्रों में रहेगा पावर कट:

  • सोनगिरी कुएं के पास, जगमाल कुआं, प्रतापमल कुआं
  • खटीकों का मौहल्ला, कसाई बाड़ी, पाड़ा चौक, मीत मार्केट आदि।

प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (5 घंटे का कट) इन क्षेत्रों में रहेगा पावर कट:

  • रेलवे लाइन के पास, अमर सिंह पुरा, महफुज डीटीआर चौक का क्षेत्र।

प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक (3 घंटे का कट) इन क्षेत्रों में रहेगा पावर कट:

  • रामपुरा गली नंबर 2, लाल खान की बड़ी मस्जिद के आस-पास का क्षेत्र।
  • नागरिकों से अनुरोध है कि वे बिजली कटौती के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *