श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आगाज़


बीकानेर, 9 जनवरी । स्थानीय श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार, 8 जनवरी 2026 से तीन दिवसीय खेल महोत्सव का उत्साहपूर्वक शुभारंभ हुआ। खेल अधिकारी श्री अनिल तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन वॉलीबॉल, बैडमिंटन और कैरम जैसे खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।


महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक व्यायाम नहीं हैं, बल्कि ये विद्यार्थियों में अनुशासन, समय प्रबंधन, आत्मविश्वास, धैर्य और नेतृत्व जैसे गुणों का सहज विकास करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को ‘खेल की भावना’ से खेलने के लिए प्रेरित किया। वहीं प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लें, क्योंकि खेल व्यक्तित्व विकास का सबसे श्रेष्ठ माध्यम हैं।


मीडिया सह-प्रभारी फरसा राम चौधरी ने पहले दिन के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि वॉलीबॉल में हिमांशु नागल एवं टीम ने खिताबी जीत दर्ज की, जबकि मनजीत सिंह एवं टीम उप-विजेता रही। बैडमिंटन छात्र वर्ग में केशव मदान विजेता और विशेष कोचर उप-विजेता रहे। छात्रा वर्ग के बैडमिंटन मुकाबले में शिवानी राजपुरोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अलवीरा पुरोहित दूसरे स्थान पर रहीं। कैरम प्रतियोगिता में विशाल दुग्गड़ विजेता और हरिहर ओझा उप-विजेता रहे। सभी विजेताओं को पदक और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।








