लूणकरणसर में भीषण सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से बाइक सवार नोखा के युवक की मौत


लूणकरणसर (बीकानेर), 16 जनवरी। जिले के लूणकरणसर कस्बे में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। एसडीएम कार्यालय के पास सर्विस रोड पर एक तेज रफ्तार पिकअप और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


नोखा से लूणकरणसर आया था युवक
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान चुन्नीलाल (पुत्र तेजाराम) के रूप में हुई है, जो नोखा तहसील के माड़िया गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि चुन्नीलाल किसी कार्यवश नोखा से लूणकरणसर आया हुआ था। मंगलवार रात करीब 11 बजे जब वह सर्विस रोड से गुजर रहा था, तभी सामने से आ रही पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चुन्नीलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


पिकअप जब्त, चालक की तलाश जारी
हादसे की सूचना मिलते ही लूणकरणसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कॉन्स्टेबल रामकुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर लूणकरणसर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है, जबकि चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस फिलहाल पिकअप के नंबरों के आधार पर ड्राइवर की तलाश कर रही है।
शुक्रवार को होगा पोस्टमार्टम
हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस के अनुसार, परिजनों के पहुंचने के बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की गहनता से जांच शुरू कर दी है।








