नालन्दा स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना-सभा द्वारा गांधीजी को दी गई श्रृद्धांजलि

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
बीकानेर, 30 जनवरी, 2025 नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल की करुणा क्लब इकाई के द्वारा आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘‘गांधी को जानो और चित्र बनाओ’’ एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर युवा साहित्यकार पुनीत रंगा ने छात्र/छात्राओं को गांधीजी के अहिंसात्मक आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया रंगा ने उनके द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए अहिंसात्मक आंदोलन जिनमें मुख्य रूप से असहयोग आदंोलन, सविनय अवज्ञा आदंोलन एवं भारत छोड़ो आंदंोलन किए गए। इस प्रकार एक व्यक्ति ने बिना हिंसा के और अहिंसात्मक आंदोलनों से ब्रिटिश सरकार की नींव हिलाकर रख दी।
इस अवसर पर शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बताया कि आज शाला में गांधी  की पुण्यतिथि के अवसर पर जहां छात्राओं के द्वारा गांधीजी के प्रिय भजन वैष्णव जन को तेने कहिए, पीर पराई जाणै रै, रघुपती राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम और निर्गुण भजन गाकर सर्वधर्म प्रार्थना-सभा द्वारा राष्ट्रपिता को शब्दांजलि दी। वहीं अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों ने गांधाजी के चित्र बनाकर एवं उनके आंदोलनों पर निबंध लिखकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। शाला के लगभग 80 से अधिक विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। करुणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर प्रातः 11 बजे 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की गई  तथा निबंध एवं ‘‘गांधी को जानो और चित्र बनाओ’’ प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र अर्पित कर सम्मानित किया गया।
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *