आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च सेंटर में प्रतिवर्ष दो सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार होंगे


- पीबीएम अस्पताल में बढ़ेंगी सुविधाएं, मेडिकल ऑन्कोलॉजी में डीएम कोर्स को मंजूरी से मिलेंगे कैंसर सुपर स्पेशलिस्ट
बीकानेर, 5 जनवरी। बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (SPMC) के लिए नया साल बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। कॉलेज में अब कैंसर इलाज की उच्च स्तरीय पढ़ाई यानी मेडिकल ऑन्कोलॉजी में डीएम (DM) कोर्स शुरू होने जा रहा है। नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) से इसके लिए दो सीटों का आवंटन जल्द ही होने की उम्मीद है, जिससे बीकानेर अब कैंसर के सुपर स्पेशलिस्ट तैयार करने वाला प्रमुख केंद्र बन जाएगा।


आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च सेंटर में वर्तमान में जरूरी फैकल्टी उपलब्ध है, जिसके आधार पर प्रतिवर्ष दो सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार होंगे। इससे न केवल पीबीएम अस्पताल में डॉक्टरों की कमी दूर होगी, बल्कि प्रदेश के अन्य सरकारी अस्पतालों को भी कैंसर विशेषज्ञ मिल सकेंगे।


विभिन्न विभागों में बढ़ीं पीजी की 8 सीटें, मिलेगा 9.60 करोड़ का बजट
एनएमसी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एसपी मेडिकल कॉलेज में पीजी (MD/MS) की 8 अतिरिक्त सीटों को मंजूरी दे दी है। इसमें पैथोलॉजी में 4, ऑप्थमोलॉजी में 3 और इम्यूनोहेमेटोलॉजी में 1 नई सीट शामिल है। इन सीटों के बढ़ने से कॉलेज को विकास कार्यों के लिए 9.60 करोड़ रुपए का विशेष बजट मिलेगा, जिसमें 60% केंद्र और 40% राज्य सरकार का हिस्सा होगा।
अगले साल के लिए 18 और सीटों का लक्ष्य
कॉलेज प्रशासन ने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए अगले सत्र के लिए 18 नई पीजी सीटों हेतु एनएमसी को आवेदन भेजा है। इनमें पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, मेडिसिन और जिरिएट्रिक जैसे विभाग शामिल हैं। साथ ही कार्डियोलॉजी में भी डीएम की एक सीट बढ़ने की संभावना है।
प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सीटों में बढ़ोतरी से विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी, जिसका सीधा लाभ मरीजों को बेहतर इलाज के रूप में मिलेगा।








