यूको बैंक का 84वां स्थापना दिवस पर वरिष्ठ ग्राहक एडवोकेट गोदारा ने काटा केक, ग्राहकों का हुआ गुलाब से स्वागत


बीकानेर, 06 जनवरी। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित यूको बैंक की व्यास कॉलोनी शाखा में मंगलवार को बैंक का 84वां स्थापना दिवस (Foundation Day) अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर बैंक परिसर को सजाया गया और ग्राहकों के साथ मिलकर खुशियां बांटी गईं।


वरिष्ठ ग्राहक एडवोकेट अक्षय गोदारा रहे मुख्य अतिथि
स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बैंक के सबसे पुराने और वरिष्ठ ग्राहक, प्रसिद्ध अधिवक्ता अक्षय चंद्र गोदारा रहे। उन्होंने बैंक स्टाफ की मौजूदगी में केक काटकर स्थापना दिवस का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एडवोकेट गोदारा ने बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यूको बैंक ने दशकों से अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखी है। उन्होंने कर्मचारियों को भविष्य में भी इसी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से आमजन की सेवा करने का संदेश दिया।


ग्राहकों का गुलाब भेंट कर किया अभिनंदन
शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र विश्नोई ने बैंक पहुंचने वाले प्रत्येक ग्राहक का गुलाब का फूल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में बैंक की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “ग्राहकों का अटूट विश्वास ही यूको बैंक की सबसे बड़ी पूंजी है। हम भविष्य में भी पूरी पारदर्शिता के साथ अत्याधुनिक और बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
स्टाफ और ग्राहकों का साझा उल्लास
समारोह के दौरान सहायक प्रबंधक डोली चराया, अब्दुल मन्नान, रवि शंकर और ताराचंद जावा सहित शाखा का समस्त स्टाफ सक्रिय रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बैंक के सम्मानित ग्राहकों ने शिरकत की और सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक-दूसरे को बैंक की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी। सभी ने बैंक के उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की कामना की।








