हरयालो राजस्थान अभियान के तहत बीकानेर में पौधारोपण के साथ संरक्षण का संकल्प



बीकानेर, 5 अगस्त। ‘हरयालो राजस्थान’ अभियान के तहत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पवनपुरी दक्षिण विस्तार, बीकानेर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय, बीकानेर, रामगोपाल शर्मा के आतिथ्य में पौधरोपण किया और उनके संरक्षण का दायित्व पूर्ण करने का संकल्प लिया। सभी ने पौध संरक्षण की शपथ भी ली।
पौधारोपण और पूर्ण देखभाल का आह्वान
विद्यालय परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी रामगोपाल शर्मा, संस्था प्रधान योगिता व्यास, उप प्राचार्य रचना गुप्ता, रवि आचार्य, वनिष मेहता, विमला मीणा, सविता राव, मोहम्मद रमजान, ललित मुंजाल, बसंत पांडे, रामकुमार कासनिया, संतोष पुनिया, किरण कंवर, विभा महर्षि, मंजु धवल, और अरविंद शेखावत सहित अन्य शिक्षकों ने पौधों का रोपण किया। सभी ने इन पौधों को बड़ा करने और उनकी पूरी देखभाल करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रामगोपाल शर्मा ने जोर देकर कहा, “वृक्ष केवल लगाने से नहीं, बल्कि उन्हें उगाकर और उनकी पूरी देखभाल करने से ही पौधारोपण की सार्थकता सिद्ध होगी।”




संस्था प्रधान योगिता व्यास ने पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि अधिकतम पौधे लगाकर उन्हें वृक्षों का स्वरूप प्रदान करने में शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी अपनी पूरी भूमिका मनोयोग से निभानी चाहिए। उन्होंने समय और श्रम के साथ पौधों के पूर्ण संरक्षण पर बल दिया। इको क्लब प्रभारी वनिश मेहता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पौधों की दीर्घकालिक देखभाल सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

