बीकानेर गौरव अवॉर्ड का केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘लोगो’ विमोचन कर कहा- यह सम्मान युवाओं के लिए प्रेरणा है


बीकानेर , 8 नवम्बर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार देर शाम सर्किट हाउस में निर्विकल्प फाउंडेशन द्वारा 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले चौथे बीकानेर गौरव अवॉर्ड के ‘लोगो’ का विमोचन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश और दुनिया में बड़ी उपलब्धियों से बीकानेर का नाम रोशन करने वाले प्रवासी नागरिकों के सम्मान की परम्परा अनुकरणीय है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि बीकानेर के जाए-जन्मे लोग दुनियाभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं और यह सम्मान समारोह न केवल इन प्रवासी बीकानेरियों को उनकी जड़ों से जोड़े रखेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए भी प्रेरणादाई साबित होगा। उन्होंने फाउंडेशन के इस प्रयास को बेहद सार्थक बताया।



फाउंडेशन के निदेशक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने जानकारी दी कि निर्विकल्प फाउंडेशन अब तक तीन कार्यक्रमों में लगभग पचास प्रवासी बीकानेर वासियों का सम्मान कर चुका है, जो वर्तमान में भारत और दुनिया के कई देशों में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि चौथे बीकानेर गौरव अवॉर्ड के लिए भी शिक्षा, चिकित्सा, खेल, प्रशासनिक सेवाएं और उद्यम सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। समारोह में सीए सोहनलाल बैद, विनोद बाफना, डॉ. शरददत्ता आचार्य सहित फाउंडेशन के अनेक सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री को शॉल, बुके और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया।











