अमेरिका निवासी राज और नैन्सी भंसाली ने एसजेपीएस के नवनिर्माण का किया लोकार्पण, शिक्षा को बताया सबसे बड़ी शक्ति


बीकानेर, 2 नवंबर। श्री जैन पब्लिक स्कूल (एसजेपीएस) में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विस्तार के उद्देश्य से किए गए सहयोग के लिए भामाशाहों के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु सरस्वती पूजन एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमेरिका निवासी समाजसेवी एवं उद्योगपति राज जी एवं नैन्सी जी भंसाली थे, जिन्होंने शिक्षा के विकास में सहयोग को मानवता का अभीष्ट पर्याय बताया और शिक्षकों को विद्यार्थी जीवन को परिपूर्ण आकार देने वाला मूर्तिकार कहकर पूजनीय बताया।



शाला परिवार की ओर से शालाध्यक्ष विजय कुमार कोचर और सचिव सीए माणकचंद कोचर ने अतिथियों का अभिनंदन किया। समारोह का मुख्य आकर्षण श्रीमती नैन्सी एवं राज जी भंसाली द्वारा शाला के विस्तार और नवनिर्माण में किए गए अभूतपूर्व सहयोग का लोकार्पण था। भंसाली दम्पति ने 14 कमरे, 1 हॉल और तीन प्रयोगशाला के निर्माण का संकल्प लेते हुए नवीन प्रारूप का लोकार्पण किया।



शालाध्यक्ष ने इस सहयोग को शाला के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने योग्य बताया। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय की छात्रा मुस्कान मरोठी (देशनोक निवासी) द्वारा सांसारिक सुखों का त्यागकर जैन धर्म की दीक्षा लेने के संकल्प पर भी उन्हें शॉल और माल्यार्पण से सम्मानित किया गया। समारोह में सभी भामाशाहों को विशेष प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिह्ण भेंट किए गए और अंत में शाला समिति की ओर से सभी के लिए स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया।








