अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला, खिड़कियां तोड़ीं, आरोपी गिरफ्तार


वॉशिंगटन/ओहायो, 5 जनवरी 2026। अमेरिका के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो (Cincinnati) स्थित निजी आवास पर रविवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। इस घटना ने अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मचा दिया है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि हमले के समय उपराष्ट्रपति और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था।


अमेरिकी सीक्रेट सर्विस और स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक 26 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान विलियम डिफोर (William DeFoor) के रूप में हुई है।


आधी रात को हुआ हमला: क्या है पूरी घटना?
स्थानीय समय के अनुसार, सोमवार तड़के करीब 12:15 बजे ओहायो के ‘ईस्ट वॉलनट हिल्स’ इलाके में स्थित वेंस के आवास के बाहर तेज आवाज सुनी गई। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार:
हथौड़े से किया वार: हमलावर ने हथौड़े (Hammer) का इस्तेमाल कर घर की कई खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।
सुरक्षा घेरे में सेंध: संदिग्ध ने घर के बाहर खड़े एक सीक्रेट सर्विस के वाहन में भी तोड़फोड़ की और अंदर घुसने की कोशिश की।
त्वरित गिरफ्तारी: मौके पर तैनात सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने आरोपी को भागते समय दबोच लिया। आरोपी पर तोड़फोड़, आधिकारिक कार्य में बाधा डालने और बिना अनुमति प्रवेश के आरोप लगाए गए हैं।
वेनेजुएला संकट और हाई अलर्ट
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में की गई हालिया सैन्य कार्रवाई (राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी) के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। हालांकि, अभी यह जांच का विषय है कि क्या इस हमले का कोई राजनीतिक उद्देश्य था या यह किसी व्यक्ति की मानसिक अस्थिरता का परिणाम है।
जेडी वेंस की प्रतिक्रिया: “हम घर पर नहीं थे”
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं सबकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं। जहां तक मुझे जानकारी मिली है, एक विक्षिप्त व्यक्ति ने हथौड़े से खिड़कियां तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। हम उस समय वहां नहीं थे क्योंकि हम पहले ही वॉशिंगटन डीसी लौट चुके थे।” उन्होंने त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की सराहना की।
सुरक्षा पर उठे सवाल
बता दें कि नए साल की छुट्टियों के कारण वेंस के आवास के आसपास पहले से ही भारी सुरक्षा बल तैनात था और कई सड़कें बंद की गई थीं। इसके बावजूद सुरक्षा घेरे के इतने करीब पहुंचकर तोड़फोड़ करने की घटना ने वीआईपी सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं पैदा कर दी हैं।








