बीकानेर समाचार: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का दौरा और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा के ग्रामीण विकास कार्य


केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बीकानेर दौरा
बीकानेर, 1 अगस्त: केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार, 2 अगस्त को जोधपुर से सड़क मार्ग द्वारा सायं 5:30 बजे बीकानेर पहुँचेंगे। उनके कार्यक्रम इस प्रकार हैं -सायं 7 बजे: जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला मय जैविक प्रमाणीकरण प्रयोगशाला कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे विभिन्न कार्यक्रमों एवं बैठकों में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे। रविवार, 3 अगस्त को: प्रातः 9:30 बजे सागर में आयोजित होने वाले श्रावण कार्यक्रम में भागीदारी निभाएंगे। वे विभिन्न कार्यक्रमों एवं बैठकों में भाग लेने के बाद प्रातः 11:35 बजे नाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।




खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा का लूणकरणसर दौरा


बीकानेर, 1 अगस्त: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को कई सौगातें दीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांवों और ग्रामीणों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, जलापूर्ति और सड़क सुदृढ़ीकरण जैसी मूलभूत सुविधाओं पर प्राथमिकता से कार्य कर रही है।
मुख्य लोकार्पण और शिलान्यास:
राजपुरा हुड़ान में ट्यूबवेल का लोकार्पण: नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया, जिससे ग्रामीणों की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा। उन्होंने ग्रामीणों से पानी के सदुपयोग और जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी दी। छटासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा-कक्षों का लोकार्पण: ₹29.60 लाख की लागत से नवनिर्मित दो कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में सुरक्षा मापदंडों का ध्यान रखने और बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के निर्देश दिए। खोड़ाला में ट्यूबवेल का लोकार्पण: यहाँ भी नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया और ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है।
दो उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का शिलान्यास:
धीरदान: ₹55 लाख की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया, जिससे ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ शीघ्र उपलब्ध होंगी।
मलकीसर छोटा: यहाँ भी ₹55 लाख की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कृत संकल्प है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान (NFSA) के नए लाभार्थियों से संवाद:
गोदारा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत नव चयनित लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा हक प्रमाण पत्र वितरित किए और उनसे संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति और परिवार को खाद्य सुरक्षा का हक मिले, यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सभी प्राप्त आवेदनों की जाँच कर पात्र परिवारों के नाम जोड़े जा रहे हैं। इस अवसर पर लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।