वोट चोरी का मुद्दा ‘चुनावी’, राजस्थान में ट्री प्रोटेक्शन एक्ट लाएंगे-रविंद्र सिंह भाटी



बीकानेर, 23 सितम्बर । शिव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोमवार को बीकानेर दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘वोट चोरी’ का मुद्दा एक चुनावी मुद्दा है, जिसमें ज्यादा दम नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर वोटों की चोरी हो रही होती, तो राजस्थान में कांग्रेस को इतनी लोकसभा सीटें नहीं मिलतीं।
कांग्रेस पर साधा निशाना
भाटी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ उन जगहों पर वोट चोरी का आरोप लगाती है जहाँ वह हारती है। उन्होंने सलाह दी कि कांग्रेस को उन क्षेत्रों में भी सर्वे करवाना चाहिए जहाँ उसने जीत हासिल की है। उनके अनुसार, आज के समय में इस तरह की वोटों की चोरी संभव नहीं लगती।




खेजड़ी को बचाने के लिए ‘ट्री प्रोटेक्शन एक्ट’
भाटी ने कहा कि राजस्थान के राज्य वृक्ष खेजड़ी को बचाने के लिए विधानसभा में ट्री प्रोटेक्शन एक्ट लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इस एक्ट को लाने के लिए हर संभव कोशिश करने का आश्वासन दिया।



राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता
राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने के सवाल पर भाटी ने कहा कि यह हमारी अपनी भाषा है और इसे मान्यता दिलाने के लिए चल रहे संघर्ष में वह पूरी तरह साथ हैं। उन्होंने कहा कि वह विदेश में भी राजस्थानी में बात करते हैं और इस भाषा के लिए संघर्ष करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

