बीकानेर में जर्जर मकान की दीवार ढही: रत्ताणी व्यासों के चौक में रास्ता बाधित, पुराने शहर में बढ़ा खतरा


बीकानेर, 30 जुलाई। बीकानेर के पुराने शहर क्षेत्र में स्थित रत्ताणी व्यासों के चौक में एक लंबे समय से जर्जर मकान की दीवार बुधवार सुबह ढह गई। यह घटना मोहता चौक से नत्थूसर गेट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर हुई, जिससे रास्ता बाधित हो गया और पुराने शहर में जर्जर इमारतों से होने वाले संभावित खतरों पर फिर से चिंता बढ़ गई है। बाल-बाल बचे लोग, रास्ता हुआ बाधित- सुबह दीवार गिरने के वक्त गनीमत रही कि मौके पर कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, दीवार के पास खड़ी दो साइकिलें मलबे में दब गईं। दीवार का काफी मलबा सड़क पर भी आ गया, जिससे आवाजाही रुक गई।




पुराने शहर में जर्जर मकानों की समस्या
बीकानेर के पुराने शहर क्षेत्र में बड़ी संख्या में मकान जर्जर अवस्था में हैं, जो मानसून के मौसम में और भी खतरनाक हो जाते हैं। रत्ताणी व्यासों के चौक में जिस मकान की दीवार गिरी है, उसके पास ही एक और बड़ी इमारत भी खतरा बनी हुई है। इसके अलावा, मोहता चौक क्षेत्र में भी कुछ मकानों के गिरने की आशंका लगातार बनी हुई है। नगर निगम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जर्जर मकानों का सर्वे शुरू किया है और उन्हें चिन्हित भी किया है, लेकिन अब तक निगम ने अपने स्तर पर किसी भी मकान को गिराने का काम शुरू नहीं किया है। मौसम विभाग ने 31 जुलाई को तेज बारिश की आशंका जताई है, जिससे ऐसे जर्जर मकानों के गिरने का खतरा और बढ़ गया है, जिससे हादसे का भय बना हुआ है। स्थानीय निवासियों और प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती है।

