अपहरण और बेरहमी से मारपीट के बाद युवक की मौत, हत्या की धाराएं जुड़ीं, एक महिला गिरफ्तार


बीकानेर, 15 दिसंबर। बीकानेर में करीब15 दिन पहले हुए एक सनसनीखेज अपहरण और मारपीट के मामले ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है। पीड़ित युवक, अशोक सियाग, ने 15 दिन तक अस्पताल में जिंदगी से जूझने के बाद रविवार शाम दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद पुलिस ने मामले में हत्या की धाराएं जोड़ दी हैं और साजिश रचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है।



थाने से मात्र 100 मीटर दूर हुई थी वारदात



घटनाक्रम: 29 नवंबर की रात करीब सवा नौ बजे देशनोक कस्बे में यह वारदात हुई थी। खास बात यह है कि घटना देशनोक थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई थी।
अपहरण: मृतक के भाई लक्ष्मीनारायण सियाग ने देशनोक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका भाई अशोक सियाग (जो शिवजी मंदिर के पास दुकान चलाता था) पर नरसीराम, जगदीश, ओमप्रकाश गोदारा, सीताराम, गोपाल और हरी सारण सहित कुछ अन्य आरोपी बोलेरो कैंपर में आए और हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने अशोक का जबरन अपहरण कर लिया।
रातभर बंधक बनाकर की गई बेरहमी से पिटाई
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने अशोक को रातभर बंधक बनाए रखा और उसे नोखा के चिताणा गाँव में गोपाल सिराण की ढाणी ले गए।
बेरहमी: वहाँ अशोक के साथ लोहे की रॉड, लाठियों और सरियों से बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
बेहोशी की हालत में फेंका: रातभर मारपीट के बाद सुबह करीब छह बजे आरोपी अशोक को बेहोशी की हालत में चिताणा गाँव की रोही में फेंक कर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल अशोक को अस्पताल पहुँचाया।
15 दिन बाद हुई मौत, हत्या की धारा जुड़ीअशोक ने होश में आने के बाद पुलिस को पूरी आपबीती बताई थी और उसका इलाज चल रहा था। लेकिन करीब 15 दिन तक जिंदगी से जूझने के बाद रविवार शाम उसकी मौत हो गई।धाराओं में बदलाव: देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि अशोक की मौत के बाद अब यह मामला अपहरण और मारपीट के साथ-साथ हत्या (302 आईपीसी) की धाराओं में दर्ज किया जाएगा।
साजिश रचने के आरोप में महिला गिरफ्तार
जांच में पुलिस को पता चला कि इस पूरी साजिश के पीछे एक महिला का हाथ था।
गिरफ्तारी: थानाधिकारी शेखावत ने बताया कि इस मामले में सुमन नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। एफआईआर में उसका नाम शामिल नहीं था, लेकिन पुलिस जाँच में हत्या की साजिश रचने में उसकी भूमिका सामने आई है। गिरफ्तार महिला को अदालत में पेश किया जाएगा।
तलाश जारी: पुलिस ने बताया कि अपहरण और मारपीट में शामिल अन्य सभी नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।








