देश को विकसित बनाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण- जेठानंद व्यास


बीकानेर, 12 जनवरी । ‘माई युवा भारत’ (MY Bharat) के अंतर्गत जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का सोमवार को बीकानेर के उदासर स्थित एक रिजॉर्ट में भव्य शुभारंभ हुआ। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में बूंदी जिले के 37 युवाओं का दल बीकानेर की संस्कृति, इतिहास और विकास कार्यों का अनुभव लेने पहुंचा है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक व्यास ने कहा कि भारत आज विश्व का सबसे युवा देश है और देश को ‘विकसित भारत’ बनाने की जिम्मेदारी इन्हीं कंधों पर है। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने समाज में बढ़ते नशे के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।


दुनिया की नजरें भारतीय युवाओं पर -राजेंद्र जोशी
साहित्यकार राजेंद्र जोशी ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी है और पूरी दुनिया की नजरें हमारे युवाओं पर टिकी हैं। उन्होंने ‘माई युवा भारत’ पोर्टल को युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक सशक्त माध्यम बताया। जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य ने राज्य की भजनलाल सरकार द्वारा युवाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और सरकारी योजनाओं से संबंधित साहित्य का वितरण किया।
सफलता के लिए सकारात्मकता और सतत प्रयास जरूरी
करियर काउंसलर डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली ने युवाओं को करियर के प्रति सचेत रहने के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि सफलता रातों-रात नहीं मिलती, इसके लिए सकारात्मक सोच के साथ निरंतर प्रयास आवश्यक है। जिला कार्यक्रम अधिकारी रूबी पाल ने बताया कि अगले पांच दिनों तक बूंदी के ये युवा बीकानेर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और विषय विशेषज्ञों के साथ संवाद करेंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन मदन चारण ने किया। इस अवसर पर राजा सेवग, शिव पांडिया, मनोहर सिंह भाटी और छोटू राम पूनिया सहित कई गणमान्य नागरिक और युवा उपस्थित रहे।








