राजकीय चिकित्सालयों में जन्म-मृत्यु का ‘पहचान पोर्टल’ पर शत-प्रतिशत पंजीकरण अनिवार्य- एडीएम सिटी


बीकानेर,27 अक्टूबर । जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण की जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति और सतत विकास लक्ष्य क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक सोमवार (27 अक्टूबर) को जिला कलक्टर सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) रमेश देव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। देव ने राजकीय चिकित्सालयों को जन्म, मृत्यु एवं मृत जन्म की सभी घटनाओं का ‘पहचान पोर्टल’ पर शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।




एमसीसीडी प्रमाण-पत्र और प्रवेश के समय जन्म प्रमाण-पत्र अनिवार्य



एडीएम सिटी रमेश देव ने अधिकारियों को मृत्यु की प्रत्येक घटना के लिए चिकित्सकीय प्रमाणीकरण (MCCD) प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि विद्यालय और आंगनबाड़ी में बच्चे के नए प्रवेश के समय जन्म प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से लिया जाए।
सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा
इससे पूर्व, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक धर्मपाल सिंह खीचड़ ने जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण और सतत विकास लक्ष्य (SDG) के अंतर्गत गठित कमेटी के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया। सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति हेतु तैयार वार्षिक रिपोर्ट 2025 अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की गई और उसकी जिला स्तरीय समीक्षा की गई। जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं थी, उन्हें अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी अमर सिंह चंदोलिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश सिंवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।








