शहीद भगत सिंह की 118वीं जयंती मनाई गई



बीकानेर, 28 सितंबर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी शहीद भगत सिंह की 118वीं जयंती रविवार को सुदर्शना नगर स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में मनाई गई। शहीदे आजम के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके अमर बलिदान को याद किया गया।
देशभक्त और युवाओं के प्रेरणास्रोत
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शंकर सेवग ने कहा कि युवा स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने भारतीयों पर अंग्रेजों द्वारा हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई और अपने देश के लिए हँसते-हँसते फाँसी पर चढ़ गए।




आनंद कुमार शुक्ला ने कहा कि शहीद भगत सिंह और उनके जैसे अमर शहीदों के प्राणोत्सर्ग की बदौलत ही हम आज आजादी की साँस ले रहे हैं। उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे अमर शहीद भगत सिंह से प्रेरणा ग्रहण कर देश की सेवा करें।



कार्यक्रम के दौरान पुष्पा तँवर ने भगत सिंह की जीवनी का वाचन किया और देशभक्ति कविताएँ सुनाईं। इस अवसर पर पूजा देवड़ा, नीता शर्मा, आशा जांगिड़, भावना जांगिड़, दिव्या अरोड़ा, टीना लोहिया, अनुराधा सोनी, भानू देवड़ा, संगीता शुक्ला व अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

